हिमाचल की पुलिस बनेगी टूरिज्म फ्रेंडली

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को मुख्य माना जाता है। अब इसी कड़ी में आखिर लंबे अरसे बाद पर्यटन पुलिस का सपना भी साकार हो पाएगा, जिससे प्रदेश में पहुंचने वाले पर्यटक पुलिस से निराश होने के बजाय खुश होकर लौटेंगे और अधिक पर्यटन कारोबार बढ़ पाएगा। अब तक पुलिस के अभद्र व्यवहार के कारण पर्यटक निराश होकर लौटते हैं और वापस भी नहीं आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो होगा। खाकी का खौफ तो हर कोई जानता है, लेकिन हिमाचल की पुलिस अब इस छबि को बदलने की ठान चुकी है। अब कांगड़ा पुलिस तीन दिन के सख्त प्रशिक्षण से गुजर रही है। जवानों का प्रशिक्षण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नहीं, बल्कि धर्मशाला के एसपी कार्यालय के मेन हॉल में चल रहा है। यहां पुलिस कर्मचारियों को टूरिज्म डिपार्टमेंट के इंस्ट्रक्टर, कालेज के प्रोफेसर और खुद पुलिस डिपार्टमेंट के आला अधिकारी पुलिस कर्मचारियों को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। सैलानियों को हिमाचल में सुरक्षा और सही मार्गदर्शन देना पुलिस की ही ड्यूटी होती है। बावजूद इसके कई बार सैलानी हिमाचल से पुलिस के रवैये से संतुष्ट नहीं होते और दोबारा यहां आने से तौबा कर जाते हैं। अब पुलिस जवानों को पर्यटकों से सही व्यवहार करना होगा, इसकी फीडबैक भी ली जाएगी। इसके आधार पर ही सही बर्ताव न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। तीन दिन तक यही सिखाने की कोशिश की जाएगी कि कैसे टूरिस्ट फे्रंडली बनना है। इसके साथ ही पुलिस के मुलाजिमों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले पर्यटकों के साथ भी कैसे पेश आना है, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने में कैसे मदद करनी है, ताकि वे बार-बार हिमाचल आना पसंद करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इतना ही नहीं, हिमाचल में आने वाले पर्यटकों से बाद में पुलिस जाते हुए फीडबैक भी क्लेक्ट करेगी कि उनका हिमाचल दौरा कैसा रहा।

रिस्पांस अच्छा, तो मिलेगा इनाम

हिमाचल पुलिस के नॉर्थ जोन के डीआईजी संतोष पटियाल का कहना है कि पर्यटकों की फीडबैक को सार्वजनिक भी किया जाता रहेगा और उनका रिस्पांस अच्छा रहता है, तो पुलिस के कर्मचारियों को भी सम्मानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अगर किसी कर्मी का व्यवहार नकारात्मक रहा, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से भी पुलिस गुरेज नहीं करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App