हिमाचल के संस्कृत शिक्षक नागपुर में पढ़ेंगे शोधपत्र

By: Jan 9th, 2020 12:01 am

मंडी – नागपुर में 10 से 12 जनवरी तक होने वाले अखिल भारतीय प्राच्यविद्या सम्मेलन (ऑल इंडिया ओरियंटल कान्फ्रेंस) में हिमाचल के संस्कृत विद्वान भी भाग लेंगे। हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष व रामापा नागधार के संस्कृत अध्यापक डा. मनोज शैल ने बताया कि इस वर्ष यह 50वां सम्मलेन और 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह कविकुल गुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर के तत्त्वावधान में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 10 जनवरी को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह ’श्रीमद्भागवत में प्रतिपादित वेदस्तुति’ विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App