हिमाचल में लोगों पर भारी पड़ रही बर्फबारी

By: Jan 30th, 2020 12:03 am

डलहौजी

पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, मैदानों में बारिश से प्रचंड हुई ठंड

619 सड़कें बंद, 500 बस रूट प्रभावित

शिमला – ताजा हिमपात के बाद हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आवाजाही के लिए 619 सड़कें पूरी तरह से बंद हैं, वहीं ऊपरी शिमला शेष विश्व से कटा हुआ है। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद ऊपरी शिमला की सड़कें नहीं खुल पाई हैं। बंद पड़ी सड़कों में पांच राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी शामिल हैं। उधर, किन्नौर व रामपुर के लिए बसों को वाया धामी भेजा गया, क्योंकि मशोबरा रोड भी शाम तक नहीं खुल पाया था। जानकारी के मुताबिक शिमला, नारकंडा राष्ट्रीय उच्च मार्ग, एनएच-तीन, एनएच-पांच, एनएच-300 और एनएच-305 बंद हैं। सबसे अधिक जिला शिमला में 270 सड़कें बंद हैं। मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक हुई बर्फबारी के चलते  जिला शिमला में 338 बस रूट प्रभावित हुए।  राज्य भर में इस तरह 500 से अधिक बस रूट प्रभावित बताए जा रहे हैं। हालांकि बुधवार को मौसम साफ बना रहा, लेकिन अधिकांश सड़कें यातायात के लिए नहीं खुल पाईं। यही नहीं, बर्फबारी से प्रदेश में बिजली की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार से लेकर आगामी तीन फरवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। चार फरवरी को ऊंचाई एवं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से मौसम खराब होने की संभावना है। जिन क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद पड़ी हैं, उनमें चंबा में 35, किन्नौर में 72, कुल्लू में 63, लाहुल-स्पीति में 163, मंडी में 11, शिमला में 270, सिरमौर में 15 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इतना ही नहीं, चंबा में 78 किन्नौर में 142, कुल्लू में 38, लाहुल-स्पीति में दो, मंडी में 22, शिमला में 850, सिरमौर में 27, सोलन में आठ, बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासनों को सड़कों की जल्द बहाली के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App