हिल मॉडर्न स्कूल के छात्रों को बांटे इनाम

By: Jan 24th, 2020 12:22 am

भद्रम में वार्षिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हंसराज ने थपथपाई होनहारों की पीठ

चंबा –हौंसलों से भरी उड़ान ही व्यक्ति को तरक्की की राह दिखाती है। आप हौंसला न छोड़ें ओर लक्ष्य को साधने के लिए एकाग्रचित डटे रहें। एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी। हिल मॉडल शिक्षण संस्थान के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और हिल मॉडर्न पब्लिक स्कूल भद्रम में आयोजित संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हंस राज ने उपरोक्त बात कही। इससे पहले मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब समा बांधा। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक, खेलकूद सहित विभिन्न तरह की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इनाम स्वरूप  प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने संस्थान में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऐच्छिक निधि से  5 0 हजार की राशि देने की भी घोषणा की। जिला चंबा को लगे पिछड़ेपन के दाग को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास योजनाएं आरंभ की गई हैं। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में समाज कल्याण, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुरू की गई योजनाएं सबके  सामने हैं। सीसीए पर लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे भीड़ तंत्र का हिस्सा न बनने की बात कही। इस अवसर पर उन्हांेने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए व उनके जीवन से लोगों को प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर सदर विधायक पवन नैयर, भाजपा जिला अध्यक्ष योग राज शर्मा, अध्यक्ष जिला मार्केट कमेटी डीएस ठाकुर, अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैयर, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह, प्रीसिपल आईटीआई रोहित राठौर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App