हेल्मेट कितना अनमोल… चॉकलेट दे बताया मोल

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

गगरेट ट्रैफिक पुलिस ने ल्यूमिनस उद्योग के सहयोग से शुरू किया अभियान, शिवबाड़ी में जागरूक किए वाहन चालक

गगरेट –बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को उनकी गलती का एहसास करवाने के लिए यातायात पुलिस गगरेट द्वारा अब ऐसे वाहन चालकों के चालान नहीं काटे जा रहे बल्कि उन्हें फूल व चॉकलेट भेंट कर उनकी गलती का एहसास करवाया जा रहा है। ल्यूमिनस उद्योग के सहयोग से शुरू किए गए इस अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया और गगरेट-मुबारिकपुर रोड पर शिवबाड़ी के समीप बिना हेल्मेट का प्रयोग किए दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को फूल व चॉकलेट भेंट कर उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि हेल्मेट महज चालान से बचने के लिए जरूरी नहीं बल्कि आपकी जिंदगी के लिए भी जरूरी है। ल्यूमिनस उद्योग के सहयोग से शुरू किए गए इस अभियान के शुभारंभ पर सहायक पुलिस थाना प्रभारी सुशील कुमार भी मौजूद रहे। यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि कस्बे में हेल्मेट का प्रयोग कर दोपहिया वाहन चलाने का प्रचलन कम है। इसके चलते पुलिस ऐसे वाहन चालकों के चालान करती है लेकिन शायद वाहन चालक हेल्मेट को महज चालान से बचने का साधन मानते हैं और जागरूकता के अभाव में वे अपनी जिंदगी तक जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं के मामले में हेल्मेट का प्रयोग न करना ही दोपहिया वाहन चालक के काल का ग्रास बनने का कारण बना। इसलिए पुलिस ने अब कानून के डंडे की बजाय दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने का निर्णय लिया है और कार्य में ल्यूमिनस उद्योग सहायक बना है। शुक्रवार को पुलिस के इस अभियान के दौरान बिना हेल्मेट का प्रयोग किए वाहन चलाने वाले चालकों ने चालान से बचने के लिए भागने का भी प्रयास किया लेकिन ऐसे वाहन चालकों को भी रोक कर पुलिस ने उन्हें फूल व चॉकलेट देकर हेल्मेट पहनने का महत्त्व समझाया। ताकि किसी घर का चिराग असमय काल का ग्रास बनने से बच सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान निकट भविष्य में भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App