होटल में छापा, दो किलो चरस सहित चार गिरफ्तार

By: Jan 31st, 2020 12:30 am

चंबा – तीसा उपमंडल के चिल्ली गांव में एक निजी होटल में छापामारी के दौरान पुलिस ने दो किलो साठ ग्राम चरस सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेने के बाद चरस की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस की एक टीम चिल्ली गांव में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी होटल में पंजाब राज्य के कुछ लोग ठहरे हुए हैं, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए होटल मालिक के साथ कमरे में छापा मारा। पूछताछ में उन लोगों ने अपनी पहचान किशोरी लाल वासी गांव पदर तहसील चुराह, दीपक वासी राजीव गांधी नगर अमृतसर, शेरू निवासी अमृतसर और अवतार सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर कमरे की तलाशी ली तो किशोरी लाल के बैग से दो किलो साठ ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने  चरस सहित चार लोगों के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App