होशियारपुर को मेडिकल कालेज

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी, सिविल अस्पताल होगा अपग्रेड

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अपील पर केंद्र सरकार ने होशियारपुर में नया सरकारी मैडीकल कालेज स्थापित करने तथा स्थानीय सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में राज्य सरकार को मंगलवार को ही सूचित किया था। मौजूदा जिला /रैफरल अस्पतालों से संबंधित नए मैडीकल कालेज की स्थापना के लिए केंद्रीय स्पांसर स्कीम के अंतर्गत इस कालेज की स्थापना की जा रही है। केंद्र सरकार से प्राप्त पत्र के मुताबिक नया सरकारी मैडीकल कालेज 325 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जाएगा, जिसमें 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने हैं जबकि शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 130 करोड़ रुपए का योगदान राज्य सरकार की ओर से  दिया जाएगा। कंडी क्षेत्र में बनने वाले अपनी किस्म के पहले सरकारी मैडीकल कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी और यह स्वास्थ्य संस्था क्षेत्र में लोगों को मानक स्वास्थ्य सुरक्षा और जांच सेवाएं मुहैया करवाने के अलावा मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी। केंद्र सरकार ने होशियारपुर के सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी, जिससे अस्पताल की मौजूदा समय के 200 बिस्तरों की सामर्थ्य बढ़कर 500 बिस्तरों की हो जाएगी और इसके अलावा अस्पताल में बुनियादी ढांचे की आधुनिक मैडीकल सुविधाएं भी मुहैया होंगी। राज्य में अमृतसर, फऱीदकोट और पटियाला में पहले ही तीन सरकारी मैडीकल कालेज चल रहे हैं। दो अन्य सरकारी मैडीकल कालेज एसएएस नगर (मोहाली) और कपूरथला में स्थापित किए जा रहे हैं जबकि छटे मैडीकल कालेज की स्थापना होशियारपुर में करने की मंजूरी मिल गई है।

अमृतसर में भाजपा नेताओं को किया सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा अपना पद संभालने के बाद पहली बार गुरु नगरी अमृतसर नतमस्तक होने पहुंचे, जहां जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश के बावजूद उनका पलकें बिछा कर बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, प्रदेश महामंत्री प्रवीन बंसल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, राकेश गिल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश हनी, केवल कुमार, राजिंदर मोहन सिंह छीना, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, कंवर जगदीप सिंह भी उपस्थित थे। अमृतसर पहुंचने के बाद वह सबसे पहले सचखंड  हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे, जहां जरनैल सिंह ढोट ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। अश्वनी शर्मा ने गुरु घर में लंगर हाल में बर्तन साफ़  करने की सेवा की और फिर लंगर छकने के बाद गुरु के सामने नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद लिया। हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणि कमेटी के अधिकारीयों द्वारा अश्वनी शर्मा व उनके साथ हुए भाजपा नेताओं को सन्मानित भी किया गया। सुरेश महाजन ने प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को दोशाला व तलवार देकर समानित किय प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App