12 हजार पेड़ से एक करोड़ से जायदा आमदनी

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

नारायणगढ –  वृक्षों से जहां हमें कई प्रकार की औषधियां मिलती है और वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में एक महत्वपूर्ण कारक की भूमिका निभाते हैं। वहीं पर उनसे आर्थिक लाभ भी मिलता है। कुछ ऐसा ही गांव पूलेवाला में सामने आया है। गांव पूलेवाला की पंचायत ने लगभग 30 एकड़ भूमि पर 12 हजार पेड़ वन विभाग के सहयोग से लगाए थे जिनकी बिक्री से ग्राम पंचायत को एक करोड़ 11 लाख 12 हजार की आमदनी हुई है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के अलावा गांव पूलेवाला में इन पेडों की निलामी के समय गत दिवस एसडीएम अदितिए डीडीपीओ प्रताप सिंह तथा बीडीपीओं नारायणगढ़ संजय भी मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App