17 का प्रोपोजल, अभी तक मात्र 11 स्कूल शुरू

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

फाइलों में घूम रहा केंद्रीय विवि धर्मशाला के पांच विद्यालयों का प्रोपाजल 

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के 17 स्कूलों में स्कूल ऑफ मेडिसन साइंस, स्कूल ऑफ हेल्थ एंड अलाइड साइंस, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड मैटिरियल साइंस, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, स्कूल ऑफ अर्थ एंड एन्वायरमेंट साइंस, स्कूल ऑफ मैथेमैटिक्स, कम्प्यूटर एंड इनफॉरमेशन साइंस, स्कूल ऑफ ह्मूयूनिटिस एंड लैंग्वेज, स्कूल ऑफ सोशल साइंस, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनजमेंट स्टडी, स्कूल ऑफ टूरिज्म, ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड आर्ट एजुकेशन, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन एंड न्यू मीडिया, स्कूल ऑफ प्लानिंग, आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, विधि एवं न्याय शास्त्र स्कूल और स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड एथलेटिक्स शुरू किए जाने का प्रोपोजल है। इसके तहत उक्त 17 स्कूलों में 90 विभिन्न विभागों के तहत अध्ययन व शोध किया जाना प्रस्तावित है। इसमें अब तक मात्र 11 स्कूल चलाए जा रहे हैं, जिसमें अब तक मात्र 30 के करीब डिपार्टमेंट शुरू हो पाए हैं। पांच स्कूल व 60 डिपार्टमेंट शुरू किए जाने का प्रोपोजल मात्र फाइलों में ही घूमता हुआ नजर आ रहा है। अब उचित भवन शुरू होने व भवन निर्माण होने पर ही उक्त महत्त्वपूर्ण स्कूलों को शुरू किया जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App