17 अधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतन 

By: Jan 27th, 2020 12:01 am

पंचकूला। सीएम विंडो की समीक्षा बैठक में देरी से पहुंचने तथा गैर हाजिर रहने पर उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने 17 अधिकारियों पर र्कारवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा इन सभी अधिकारियों से पांच दिन में जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीसी यशेंद्र सिंह ने सीएम विंडो कार्यक्त्रम की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई अधिकारी तय समय पर नहीं पहुंच सके। जबकि कई अधिकारी बैठक में पहुंचे नहीं। जिससे नाराज होकर डीसी ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।  बैठक में एआरसीएस ए बीडीपीओ खोल, सीएससी डीएम, डीएसडब्लूओ, एलडीएम, जिला खनन अधिकारीए नायब तहसीलदार डहीना, न्यू इंडिया इंशोरेंस मैनेजर, नायब तहसीलदार नाहड़, रेडक्त्रास सचिव, तहसीलदार बावल, बिजली विभाग कोसली के कार्यकारी अभियंताए मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता, बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता, धारूहेड़ा नगर परिषद के सचिवए धारूहेड़ा बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंताए पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्पष्टीकरण जारी करते हुए 29 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा हैं। डीसी ने कहाकि संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन अधिकारियों के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का दायित्व है कि शासन द्वारा तय की गई नीतियों की अनुपालना तय समय पर हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App