19 को पिलाई जाएंगी पोलियो ड्रॉप्स

By: Jan 10th, 2020 12:01 am

साढ़े छह लाख बच्चे गटकेंगे खुराक, विभाग ने पूरी की तैयारियां

शिमला – प्रदेश के छह लाख पांच हजार बच्चों को पोलिया खुराक 19 जनवरी को पिलाई जाएगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की अध्यक्षता में गुरुवार को संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के पश्चात देशभर में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हिमाचल प्रदेश में पोलियो का अंतिम मामला नवंबर, 2009 में सामने आया था, जो कि उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक से संबंधित था। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान इत्यादि पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले पाए जा रहे हैं। इसलिए भारत सरकार ने सतर्कता के दृष्टिगत देशभर में इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्णय लिया है। विशेष सचिव स्वास्थ्य व मिशन निदेशक एनएचएम डा. निपुन जिंदल ने बताया कि इस कार्यक्त्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होंने कहा कि राज्य में 6.5 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह व उद्योग मनोज कुमार, प्रधान सचिव जेसी शर्मा व केके  पंत, विशेष सचिव राजस्व डीसी राणा, निदेशक स्वास्थ्य डा. एके गुप्ता, संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास डा. भावना और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App