21 दिन का इंसेंटिव देना बेहतर कदम

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

नंगल में बीबीएमबी संगठन के फैसले से कर्मचारियों-मजदूरों में खुशी की लहर

नंगल – बीबीएमबी के कर्मचारी संगठन नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक और संयुक्त मोर्चा द्वारा संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग को संबोधित करते संगठन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बीबीएमबी मैनेजमेंट द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को 21 दिन का इंसेंटिव देने का निर्णय सरहानीय कदम है और संगठन मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करता है, लेकिन मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों का तीन दिन का इंसेंटिव काट उसे सोशल वेलफेयर स्कीम में लगाने जा रही है इसका हम मान्यता प्राप्त संगठन होने के नाते जोरदार विरोध करते है। बीबीएमबी मैनेजमेंट ने मान्यता प्राप्त यूनियन से कोई सलाह मशवरा नहीं किया, जिसके कारण सभी कर्मचारियों में गहरे रोष का माहौल बन हुआ है। हमारे संगठन की तरफ से मैनेजमेंट से अनुरोध किया है कि तीन दिन के पैसे काटने की बजाए कर्मचारियों के वेतन से प्रति माह महीने 50.100 रुपए की कटौती कर जैसे पहले डब्लू डब्लू एस स्कीम शुरू की गई थी। उसको पुनर्जीवित किया जाए। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक नरेश, इकबाल,  गोपाल, शमशेर, रहमत, अशोक, नवनीत, सतनाम, रणवीर, अविनाश, नरेंद्र, हरजीत, शिव,   यशपाल, संदीप, गुरपाल, भोले नाथ, हरजिंदर, पंकज, ललित, सुमित व वीरेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App