33 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो वैक्सीन

By: Jan 20th, 2020 12:05 am

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर ने की जगतपुरा में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

चंडीगढ़ –राज्य से पोलियो की नामुराद बीमारी के खामे को बरकरार रखने के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने रविवार को मोहाली के गांव जगतपुरा में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। राज्य में नेशनल इंयूनाईज़ेशन डे एनआईडी मुहिम के अंतर्गत पांच साल से कम उम्र के 33 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो रोधक बूंदें पिलाई जाएंगी। बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन ओपीवी की बूंदें पिलाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्चों को अधिक से अधिक बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि टीकाकरण प्रोग्राम अधीन राज्य के हर बच्चे को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं निरोग जीवन प्रदान करने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने बताया कि मौजूदा मुहिम के दौरान 50ए000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्करए नर्सिंग विद्यार्थी और स्वयंसेवक बच्चों को टीके लगाने के लिए घरोंए झुग्गी-झोंपडिय़ों, ईंटों के भट्टों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे। जबकि इस टीकाकरण प्रोग्राम की निगरानी करने और हरेक बच्चे के टीका लगाए जाने को यकीनी बनाने के लिए कुल 2668 सुपरवाइजऱ औचक जांच के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे देश पहले ही पोलियो मुक्त है परंतु देश में से पोलियो के संपूर्ण ख़ात्मे के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। पोलियो का आखिरी मामला साल 2011 के दौरान पश्चिम बंगाल में सामने आया था। साल 2009 से पंजाब में पोलियो का कोई केस नहीं देखा गया। मंत्री ने आगे कहा कि पोलियो टीकाकरण के अलावा सरकार द्वारा नवजात बच्चों को टीबी, हैपेटाइटस-बी, डिफथीरिया, पर्टूसिस, टैटनस, होमोफाईल्स इंफ्लूएंजा बी, खसरा, रुबेला और रोटावायरस दस्त के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रोग्राम ने बच्चों की मृत्युदर को बड़े स्तर पर घटाने में सहायता की है। यह देखा गया है कि जिन बच्चों का टीकाकरण किया होता है वह अक्सर कम बीमार होते हैं और उनके कुपोषण की संभावना भी कम होती है। उन्होंने राज्य को पोलियो मुक्त रखने हेतु अथक कार्य करने के लिए हज़ारों वालंटियरों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App