4.84 करोड़ के पानी से बुझेगी धनियारा की प्यास

By: Jan 31st, 2020 12:20 am

सुंदरनगर – जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसमें सूखा ग्रस्त व जिन क्षेत्रों में गुणवत्ता की समस्या है। उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत 4.84 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना धनियारा-सौझा-बंदली-बोई के चरण एक का शिलान्यास करने के उपरांत दोघरी में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। राकेश जम्वाल ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र की चार पंचायतों के 88 गांवों के 3270 लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत सभी ग्रामीण मकानों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके उपरांत स्थानीय विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोघरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और विभिन्न गतिविधियों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए, डोघरी स्कूल में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण व स्कूल की चार दीवारी के लिए के लिए दस-दस लाख रुपए और स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर किसाना मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार, सहायक प्रोफेसर अनिल, हाड़ाबोई पंचायत प्रधान पन्ना देवी, उपप्रधान पद्म देव, पूर्व प्रधान अमरदत्त, चतर सिंह, पूर्व प्रधान नारद राम, वार्ड सदस्य सोहन सिंह, तहसीलदार निहरी देवी सिंह कौशल, कार्यकारी प्राचार्य गुलजारी लाल, एसएमसी प्रधान जगदीश कुमार, कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र ठाकुर, पर्यवेक्षक नर्वदा शर्मा, एटीपीसी अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सरसेई में जीरो मिशन पर जागरूकता अभियान

पतलीकूहल।  विकास खंड नग्गर मे जिला पुलिस व सहभागिता टीम द्वारा मिशन जीरो की जानकारी दी गई, इस   दौरान प्रेम सिंह कार्यकारी थाना प्रभारी पतलीकूहल मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने चालक परिचालकों को जागरूक करते हुआ कहा कि जिला पुलिस द्वारा जिला में सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए मिशन जीरो कार्यक्रम  चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं को कम करते-करते शून्य तक पहुंचना जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्यों में से एक है। यह कार्यक्रम जिला पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित बीजू जिला सयोंजक सहभागिता हमारी और आपकी ने बताया की टीम सहभागिता व कुल्लू पुलिस के संयुक्त तत्त्वावधान में मिशन जीरो कार्यक्रम के तेहत सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।  टीम की सदस्य व महाविद्यालय की छात्रा अंजलि ने चालक परिचालाकों से सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने की अपील की। ग्राम पंचायत हलाण एक मेंबर बोध राज अभियान ने जिला पुलिस का आभार जताते हुए कहा की अभियान से सभी चालकों के लिए यह मिशन जीरो की जानकारी सही मायने सार्थक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा की हम कुल्लूवासी सौभाग्यवती है की पुलिस प्रशासन चालान के साथ-साथ सभी को कोउसिलिंग दे रहे हैं। इस अवसर पर टीम सहभागिता से चेतन ठाकुर, भूपेंद, तेज सिंह, सोनू, अंजलि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App