40 लाख की हेरोइन सहित एक काबू

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

हरियाणा सीआईए टीम ने रोहनात निवासी आरापी किया गिरफ्तार

पंचकूला – हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी द्वारा रोहतक जिला से 100 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई हेरोइन का अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रुपए है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी जिले के गांव रोहनात निवासी बलजीत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए की टीम रोहतक दिल्ली रोड पर खरावड़ बाइपास के पास नाकाबंदी पर मौजूद थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उत्तम नगर दिल्ली से एक विदेशी से हेरोइन खरीदकर लाया है। आरोपी हेरोइन को रोहतक शहर में बेचने के लिए लाया था जो नशा करने वाले युवकों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में हेरोइन ऊंचे दामों पर बेची जानी थी। स्थानीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 40 लाख  है। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है। इस बीच, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने राज्य में मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार की जा रही कार्रवाई के लिए पुलिस टीमों की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App