44 कालेजों की स्कॉलरशिप पर संकट

By: Jan 10th, 2020 12:30 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश के 44 शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की डाक्टर अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पर संकट मंडरा रहा है। इन संस्थानों ने आदेश जारी होने के बाद भी छात्रों के आवेदनों को वेरिफाई करने के बाद निदेशालय नहीं भेजा है। ऐसे में इन संस्थानों में जिन छात्रों की वर्ष 2018- 2017 की स्कॉलरशिप रुकी थी, उनके फार्म की वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह का समय दिया है। अगर इस तय समय के बीच में भी शिक्षण संस्थान इस कार्य को परा नहीं करते हैं, तो छात्रों को वजीफा जारी नहीं होगा। फिलहाल जिन कालेजों को शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है, उसमें बिलासपुर जिला से सरकारी कालेज झंडूता, बिलासपुर, घुमारवीं, जुखाला, गवर्नमेंट आईटीआई बरठीं, जिला कांगड़ा से गवर्नमेंट कालेज गुलेर, गवर्नमेंट कालेज ढलियारा, गवर्नमेंट कालेज इंदौरा, गवर्नमेंट कालेज बीएड धर्मशाला, गवर्नमेंट कालेज जवाली, गवर्नमेंट कालेज नूरपुर, गवर्नमेंट कालेज शाहपुर, गवर्नमेंट कालेज कुंडिया, गवर्नमेंट कालेज रक्कड़, गवर्नमेंट फार्मेंसी कालेज नगरोटा बगवां, हिमाचल इंजीनियरिंग कालेज शाहपुर, हिमाचल रीजनल सेंटर धर्मशाला, राष्ट्रीय संस्कृत संस्था, गवर्नमेंट कालेज पालमपुर, मंडी जिला से गवर्नमेंट कालेज धर्मपुर, गवर्नमेंट कालेज थाची, गवर्नमेंट कालेज द्रंग, गवर्नमेंट कालेज सरकाघाट, पोलीटेक्नीक कालेज सुंदरनगर, जेएनई कालेज सुंदरनगर, गवर्नमेंट कालेज बल्लभ, चंबा जिला से गवर्नमेंट कालेज सिहुंता, हमीरपुर जिला से गवर्नमेंट कालेज बड़सर, गवर्नमेंट कालेज भोरंज, गवर्नमेंट कालेज हमीरपुर, गवर्नमेंट कालेज सुजानपुर, गवर्नमेंट कालेज धेंटा, कुल्लू जिला से गवर्नमेंट कालेज आनी, शिमला जिला से गवर्नमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल बल्देयां, सिरमौर जिला से गवर्नमेंट कालेज हरीपुर धार, गवर्नमेंट कालेज राजगढ़, जिला सोलन से गवर्नमेंट कालेज सोलन, गवर्नमेंट कालेज अर्की, वहीं ऊना जिला से डाक्टर अंबेडकर कालेज अंबोटा, गवर्नमेंट कालेज ऊना, गवर्नमेंट कालेज अंब, गवर्नमेंट कालेज बीटन शामिल है।

एबीवीपी के कार्यक्रम में आएंगे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

शिमला – एबीवीपी के 11 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय भारत सरकार में पेट्रोल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद होंगे। यहां वह पालमपुर में एबीवीपी के विवेकानंद जी की याद में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट ने एक साथ मिलकर पूरे प्रदेश में स्कूली छात्रों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी को पालमपुर में होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार में पेट्रोल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्य अतिथि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज रहेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं विवेकानंद ट्रस्ट के संस्थापक पूर्व सांसद शांता कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के छात्रों में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को गढ़ना है, ताकि प्रदेश का युवा नशाखोरी में लिप्त न होकर देश निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App