46 प्रतिभागी सीख रहे आपदा प्रबंधन के गुर

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

बंजार । जिला आपदा प्रबंधन प्राधीकरण कुल्लू की ओर से नगर पंचायत बंजार के अंबेडकर भवन में तीन दिवसीय शिविर आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन पर एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया । इस दौरान उपमंडल अधिकारी नागरिक एमआर भारद्वाज द्वारा कहा गया कि सभी प्रतिभागियों को इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग बढ़-चढ़कर लेना चाहिए ताकि किसी भी आपदा के समय अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में दूसरों की मदद वह अपना बचाव कर सके। इस शिविर के दौरान बंजार उपमंडल की तीन पंचायतों कोठी चैहनी के 16 सदस्य, ग्राम पंचायत  पलाहच के 16 सदस्य व ग्राम पंचायत कलवारी के 14 सदस्य भाग ले रहे हैं । इस आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमांडर कमल भंडारी , कंपनी कमांडर दिले राम, प्लाटून कमांडर खुशी राम एगृह रक्षक तेजा सिंह द्वारा मौजूद प्रतिभागियों को किसी भी आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के हुनरों को सिखाया गया। वही, बताया गया कि किसी भी आपदा के समय किस प्रकार से अपने आप को बचाएं व अपने साथी को भी बचाए । इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तीन दिनों 18 जनवरी तक किया जाएगा। वह आपदा प्रबंधन से संबंधित गुरु को सीख रहे हैं कुल मिलाकर इस आपदा प्रबंधन शिविर के दौरान 46 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App