55 हजार बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

उपायुक्त ऊना में दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

ऊना – उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऊना के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, सीएमओ डा. रमण कुमार शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, सुरजीत मान, आशीष कुमार, जगदीश राम, राधे श्याम, वरिंद्र शर्मा, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार तथा एचआर चिट्टू सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि हर वर्ष पोलियो की दवा पिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान छेड़ा जाता है। पल्स पोलियो अभियान के बारे में सीएमओ डा. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी एक बूथ बनाया गया था, जहां पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 55 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अवसर पर राज्य प्रेक्षक मंजिल बोरो भी उपस्थित रहे।

दस हजार बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

गगरेट। पोलियो सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने के लिए रविवार को आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत चिकित्सा खंड गगरेट में शून्य से पांच साल तक के करीब दस हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा खंड गगरेट के 86 बूथों, दो ट्रांजिट बूथों व तीन मोबाइल टीमों के सहारे पोलियो सुरक्षा चक्र को मजबूत किया गया। सिविल अस्पताल गगरेट में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी डा. एसके वर्मा ने पोलियो ड्राप्स पिला कर शुरू किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश व देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को चलाया गया है और अभियान के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि शून्य से पांच साल तक का एक भी बच्चा पोलियो ड्राप्स पीने से वंचित न रहे ताकि पोलियो सुरक्षा चक्र टूट न सके। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत चिकित्सा खंड गगरेट में करीब दस हजार बच्चों ने पोलियो की खुराक पी है और अगले दो दिन तक इसका फालोअप कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि एक भी बच्चा पोलियो ड्राप्स पीने से वंचित न रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App