84 के सिख दंगा पीडि़तों को नहीं मिला मुआवजा

By: Jan 23rd, 2020 12:01 am

मंडी  – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में भड़के दंगों से प्रभावित प्रदेश के करीब 500 सिख परिवारों को अभी तक इनसाफ नहीं मिला है, जबकि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में प्रदेश के 231 परिवारों ने 84 के दंगों के दौरान उनकी संपत्ति की लूटपाट व मारपीट को लेकर विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इस पर आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। हिमाचल सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार परविंद्र सिंह खालसा ने कहा कि वह दिल्ली जाकर अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष गुहार लगाएंगे कि प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को दिल्ली बुलाकर उनसे इस बारे में जवाब तलब किया जाए। कुल्लू से 59, भूंतर 42, मंडी 89, बैजनाथ 20, शिमला 2, मनाली 20 के अलावा पूरे प्रदेश में 500 से भी अधिक ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने 84 के दंगों में अपनी संपत्ति का नुकसान उठाया है। इस अवसर पर मंडी से कुलतार सिंह नामधारी, सरदार हंसपाल सिंह, सर्वजीत सिंह व तरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App