बढ़ोल में बिजली बोर्ड के खिलाफ  जमकर नारेबाजी

By: Jan 18th, 2020 12:25 am

11 दिनों से बिजली न आने पर भड़का लोगों का गुस्सा

हरिपुरधार –बढोल पंचायत में 11 दिनों से विजली न आने पर षुक्त्रवार को लोगो ने ट्रांसफार्मर पर बिद्युत बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अरोप लगाया कि भारी बर्फबारी के कारण उनकी पंचायत में कई स्थानों पर बिजली की तारे व खंभे टूट गए थे जिसके कारण पिछले 11 दिनों से पूरी पंचायत में बिद्युत आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों ग्रामीणों ने दो तीन दिनों तक लाइनों की मरमम्त के लिए विभाग के कर्मचारियों की पूरी सहायता की। लाइने ठीक होने के 10 दिनों बाद गुरुवार को पूरे क्षेत्र में तो विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई मगर बढ़ोल पंचायत के लोगो को 11 दिन भी अंधेरे में ही रहना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस बारे उन्होने विभाग क कर्मचारियों से बात की तो उन्हे बताया गया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आई है। विभाग के कर्मचारियों ने उन्हे बताया कि शुक्रवार को सभी लोग खराब ट्रांसफार्मर उतारने व नए ट्रांसफार्मर को चढ़ाने के लिए मौके पर पहुंच जाना। शुक्रवार को बिजली बहाल हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के कहने पर शुक्रवार को ग्रामीण मौके पर पहुंचे। विभाग की और से एक कर्मचारी मौके पर पहुंचा मगर वह विना कार्य किए ही वापस लौट गया। लोगो ने कर्मचारी को मनाने के काफी प्रयास किए मगर उसने काम करने से साफ  मना कर दिया। कर्मचारी के काम करने से मना करने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और लोगो ने विद्युत बोर्ड के खिलाफ  नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 11 दिनों से बिजली न आने से पंचायत के लोगो को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि उनके मोबाइल फोन बंद हो गए है। उन्हें मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए 17 किमी दूर हरिपुरधार जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न आने के कारण वह पंचायत में दर्जनभर चक्कियां बंद हो गई है जिसके कारण आनाज की पिसाई का कार्य रुकने से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बोर्ड के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उनके गांव में बिजली बहाली के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App