बीडीटीएस को मिले 57 नए मेंबर

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

सोसायटी के अधिवेशन में फैसला; मल्टीएक्सल डालने वाले सदस्यों के गत्ता, सदस्यता व मताधिकार रहेंगे बहाल

बरमाणा – बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सोसायटी (बीडीटीएस) बरमाणा के साधारण अधिवेशन में 57 नए सदस्यों को मेंबरशिप दी गई। इसके अलावा भी अधिवेशन में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। सभा के अध्यक्ष जीतराम गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में वित्तीय वर्ष की आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही ट्रक ऑपरेटरों से जुड़े कई अन्य मसलों पर भी गहन चर्चा की गई है। बीडीटीएस के महासचिव रजनीश ठाकुर ने बताया कि अधिवेशन में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिन दो सदस्यों ने मिलकर मल्टीएक्सल गाड़ी डाली है उनका गत्ता, सदस्यता और मताधिकार बहाल रहेंगे। इसके साथ ही जिन 57 सदस्यों ने नई गाडि़यां डाली हैं उन्हें मेंबरशिप दी गई है। वहीं, दीपावली उपहार के बारे में भी गहन चर्चा की गई है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग से चर्चा के बाद ही उपहारों का ट्रक ऑपरेटरों को वितरण किया जाएगा।

इस वित्त वर्ष में 80.98 लाख का शुद्ध लाभ

सभा महासचिव रजनीश ठाकुर के अनुसार इस साधारण अधिवेशन में वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 का आय और व्यय का ब्यौरा भी सदस्यों के समक्ष रखा गया। इसके तहत 2017-18 में 2.14 करोड़ की आय हुई, जबकि 1.90 करोड़ खर्च हुआ। इसमें सभा को 12 लाख रुपए शुद्ध लाभ हुआ। इसी प्रकार 2018-19 में सभा को 2.73 करोड़ की आय हुई और 1.92 करोड़ खर्चा हुआ है। इसके तहत सभा को 80.98 लाख रुपए शुद्ध लाभ हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App