सूर्या कालोनी में ओवरहैड टैंक की होगी मरम्मत

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के वार्ड छह सूर्या कालोनी के लीकेज हो रहे ओवरहैड वाटर टैंक की मरम्मत में विभाग जुट गया है। विभाग ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर कालोनी के लोगों को अगले एक सप्ताह तक पानी की आपूर्ति हैंडपंप और अन्य स्रोतों से व्यवस्था करने को कहा है। मीडिया में मामला आने पर आईपीएच विभाग ओवरहैड टैंक के रिसाव को रोकने के लिए सक्रिय हो गया है। इसके लिए पहले पूरे टैंक को खाली करवाया जाएगा, जिसके बाद इसकी लीकेज को ठीक कर सुखाया जाएगा। विभाग के मुताबिक इस प्रक्रिया में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है। विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सहायक अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल पांवटा साहिब ने स्थानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि सूर्या कलोनी में बने ओवरहेड टैंक का मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके परिणामस्वरूप उपरोक्त पेयजल योजना शुक्रवार से लगभग आगामी एक सप्ताह के लिए बंद रहेगी। अतः आप सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जो भी विभागीय स्रोत जैसे कि हैडपंप आदि लगे हुए वहां से पेयजल आपूर्ति की वयवस्था करें। गौर हो कि नगर के वार्ड छह सूर्या कालोनी में बने आईपीएच विभाग के पानी के ओवरहैड टैंक से रोजाना हजारों लीटर पानी रिस रहा था। टैंक से पानी रिसने से लोग परेशान थे। उनके घरों को भी खतरा उत्पन्न हो रहा था। साथ ही गलियां पानी से भर रही थी। कालोनी के स्थानीय लोग वेद प्रकाश, रामसेवक, केदार सिंह, शर्मा, प्रदीप चौहान, बबिता चौहान, सुशील तोमर, इंद्र सिंह आदि लोगों ने बताया कि पिछले छह महीने से उनके मकान के ऊपर आईपीएच विभाग की बड़ी टंकी से रोजाना पानी रिसता है। टंकी से निकला पानी मकान को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही रास्ते में पानी होने से लोगों को आने-जाने के लिए समस्या बनी रहती है। ऐसे में परेशान लोगों ने अब आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता से गुहार लगाई थी कि वह जल्द से जल्द पानी की टंकी को ठीक किया  जाए, जिस पर हाल ही में कार्यभार संभालने वाले अधिशाषी अभियंता जगबीर वर्मा ने अधिकारियों को टैंक की मरम्मत के आदेश दिए, जिसके बाद टैंक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App