अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में 14 को गोल्ड

By: Feb 26th, 2020 12:22 am

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने किया बहुत बढि़या प्रदर्शन, पांच को सिल्वर

हमीरपुर –नवंबर, 2019 में संचालित सिल्वर जोन अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। इस ओलंपियाड में विद्यालय के 144 छात्र-छात्राओं ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ मैथ्समेटिक्स, स्मार्ट किड जनरल नॉलेज ओलंपियाड, इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज, इंटरनेशनल ओलंपियाड आफ साइंस एवं अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में भाग लिया था। हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर तथा उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्रों का एक संभाग बनाया गया था। संभाग स्तर पर केंद्रीय विद्यालय का परिणाम अति उत्कृष्ट रहा।  विद्यालय के 14 मेधावी छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण, पांच ने रजत और दो ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं अभिभावकों का मान-सम्मान बढ़ाया। स्वर्ण पदक विजेताओं में दिव्यांश शर्मा, कनिका कुमारी, अरिंदम शार्थ पंडित, अनिकेत सोहल, मिछेल, रिहान, रूहानी, मीनाक्षी शर्मा, स्वारित लगवाल, रीद्धि डढवाल, लक्ष्य डोगरा, रजत पदक विजेताओं में साहिल धीमान, तन्वी, आशीष कुमार, निलेश चंदेल तथा कांस्य पदक विजेताओं में सक्षम शर्मा तथा अनीषा धारीवाल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अरिंदम शार्थ पंडित ने साइंस ओलंपियाड में प्रदेश में सातवां, संभाग में बारहवां एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 731वां स्थान प्राप्त किया करते हुए दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित करते हुए तीन ओलंपियाड स्वर्ण पदक तथा मीनाक्षी शर्मा ने दो ओलंपियाड स्वर्ण पदक प्राप्त किए। विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षाओं के संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष केशव राम शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों, पदक विजेताओं एवं समस्त शिक्षकों का इस आयोजन को सफल बनने हेतु किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने विजेताओं को पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सफल आयोजन एवं उत्कृष्ट परिणामों के लिए उन्होंने प्रतिभागिओं एवं आयोजकों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी इस तरह की परीक्षाओं में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि विद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में ऐसे आयोजन करवाता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App