अगरकर का दावा सबसे मजबूत

By: Feb 6th, 2020 12:06 am

एडवाइजरी कमेटी जल्द चुनेगी टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर

मुंबई – हाल ही में नियुक्त की गई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी)- जिसमें मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक शामिल हैं, के सामने जल्द ही एक बड़ी चुनौती आ सकती है। इस कमेटी को नेशनल सिलेक्शन कमेटी के दो सदस्यों को चुनाव करना है, जिनमें चेयरमैन भी शामिल है। बीसीसीआई को मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन जैसा कि हमने पहले भी बताया था कि मुख्य चयनकर्ता के लिए पश्चिम या दक्षिण क्षेत्र का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, अजीत अगरकर और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन के अलावा पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है। इसके साथ ही सेंट्रल जोन से कई क्रिकेटर्स ने भी सीवी भेजे हैं। इन सब नामों में अजीत अगरकर की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इस पद के लिए सीएसी सदस्यों और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। अगरकर अगर सिलेक्शन कमेटी में आते हैं तो एक ही शहर (मुंबई) से आने वाले वह दूसरे सिलेक्टर होंगे, लेकिन साथ ही इसके लिए सेंट्रल जोन के छह दावेदारों को नजरअंदाज करना होगा जिनका कमेटी में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App