अपनी बात मनवाने के लिए 5 लोग जिद्द पकड़ लें तो यह भी आतंकवाद है: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

By: Feb 21st, 2020 6:48 pm

नई दिल्ली  – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों की निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की किसी नीति या संसद में कानून के प्रति असहमति जताने का अधिकार है। इसमें किसी को कोई दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन विज्ञान भवन के बाहर जब पांच लोग बैठ जाएं और अपनी कोई बात मनवाने की जिद्द पकड़ लें तो यह भी आतंकवादी का दूसरा रूप है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘लोकतंत्र में असहमति का स्थान है, लेकिन अगर विज्ञान भवन के बाहर जब पांच लोग बैठ जाएं और कहने लग जाएं कि हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक कि यह छात्र संसद एक संकल्प नहीं ले ले जिसे हम अपनाना चाहते हैं। तो यह आतंकवाद का दूसरा रूप है।’ इससे पहले केरल के राज्यपाल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे लोगों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बैठे लोगों की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। अपने विचार को दूसरों पर थोपना आतंकवाद का दूसरा रूप है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आक्रामकता केवल हिंसा के रूप में नहीं आती है। यह कई रूपों में आती है। जैसे- यदि आप मेरी बात नहीं मानेंगे, तो मैं सामान्य जीवन को बाधित कर दूंगा। केरल के राज्‍यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 को निरस्त कर दिया गया है। मैं इतना जरूर कहूंगा कि कश्मीर में चीजें सामान्य हो रही हैं, हमें उम्मीद है कि हम वहां आतंकवाद को खत्म करने में सफल होंगे। मालूम हो कि आरिफ मोहम्मद खान हमेशा से इस्लाम में कट्टरता की खिलाफत करते रहे हैं। साथ ही वह कई मौकों पर अपने समाज से अलग जाकर बयान देते रहे हैं। आरिफ की पहचान एक विकासवादी नेता के रूप में रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App