अब हिमाचलियों को ही देंगे ठेके

By: Feb 29th, 2020 12:30 am

मंत्री का ऐलान, 15 करोड़ तक के कांट्रैक्ट प्रदेशवासियों को

शिमला- केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन में 15 करोड़ रुपए से नीचे के काम हिमाचल के ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे। यह ऐलान जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत जो काम ठेकेदारों को दिए जाएंगे, उन्हें समय पर पूरा करना होगा। क्योंकि मिशन के तहत 31 अगस्त, 2022 तक का टारगेट दिया गया है। सदन में विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक साढ़े 14 करोड़ की स्कीम के लिए बाहरी राज्यों के ठेकेदारों को लाने का मामला उठाया, जिस पर महेंद्र सिंह ने कहा कि इस मिशन में छोटी स्कीमों के निर्माण के लिए सामान की आपूर्ति विभाग खुद करेगा, जबकि लेबर का कंपोनेंट ठेकेदारों का होगा। हिमाचली कांटै्रक्टर को यह काम सौंपा जाएगा वहीं 15 करोड़ रुपए से नीचे की सभी स्कीमें हिमाचली ठेकेदारों के लिए हैं, जिनको इस काम में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह श्रीनयनादेवी क्षेत्र में सामने आए मामले का अधिकारियों से पता करेंगे कि आखिर उसमें क्या किया गया है। ठेकेदारों को तय अवधि में काम पूरा करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर आया है और इस गति को यूं ही बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने विधायक द्वारा उठाए गए एक अन्य मामले में कहा कि टीसीपी क्षेत्रों के साथ लगते एरिया को इससे बाहर करने व मकानों को नियमित करने के मामले में सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी बना रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App