अमरीका पहुंच ट्रंप ने भारत को बताया महान

By: Feb 27th, 2020 12:02 am

वाशिंगटन – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के समापन के बाद स्वदेश पहुंच चुके हैं। उन्होंने भारत को महान देश बताते हुए दौरे को बेहद सफल करार दिया। ट्रंप ने 24-25 फरवरी को भारत दौरा किया था। इस यात्रा पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं। परिवार के अलावा ट्रंप के साथ उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद था, जिसमें अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन भी मौजूद थे। ट्रंप ने ट्वीट किया कि अभी-अभी उतरा हूं। भारत का दौरा शानदार और बेहद सफल रहा। ट्रंप ने 36 घंटे के दौरे में अहमदाबाद के खचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट को संबोधित किया। इसके अलावा आगरा पहुंचकर ताज का दीदार किया। ट्रंप के अमरीका रवाना होने पर पीएम मोदी ने भी मंगलवार रात कई ट्वीट किए। उन्होंने भारत दौरे के लिए ट्रंप का आभार जताते हुए कहा कि यह एक पथ प्रवर्तक यात्रा थी। उन्होने कहा कि भारत-अमरीका की दोस्ती हमारे देश और दुनिया के लोगों को लाभान्वित करती है। ट्रंप के दौरे पर भारत और अमरीका ने मंगलवार को तीन अरब डालर की डिफेंस डील पर मुहर लगाई, जिसके तहत भारत 30 मिलिट्री हेलिकाप्टर खरीदेगा। ये विमान अमरीका की रक्षा क्षेत्र की दो कंपनियों से खरीदे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App