अमृतसर में हिमाचल के 20 शिक्षक सम्मानित 

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

मंडी – प्रदेश के 20 शिक्षकों को नवोदय क्रांति परिवार भारत की दूसरी संगोष्ठी में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसका आयोजन अमृतसर में नेशनल अकादमी ऑफ  फाइन आर्ट्स में दो से चार फरवरी तक हुआ, जिसमें देश भर के करीब 300 उत्कृष्ट शिक्षकों ने भाग लिया। संगोष्ठी में मंडी की अध्यापिकाओं  मंजुला वर्मा, भारती बैहल, सुनीता देवी व नर्मदा देवी, बिलासपुर से मीना शर्मा, दीप कुमार, अवनीश, परमजीत, चंबा से युद्धवीर, जीवन, सोलन से कैलाश, कांगड़ा से सुनील धीमान, कुल्लू से सचिन सूद, जबकि किन्नौर से रीता बाला ने भाग लिया। इस मौके पर सभी शिक्षकों को उनके नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App