अल्ट्राटेक कंपनी पर गरजे आपरेटर

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

बागा में ट्रक आपरेटरों-कंपनी के बीच गतिरोध जारी, एक घंटे तक दिया धरना

दाड़लाघाट – बागा में ट्रक आपरेटरों और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बीच पिछले एक महीने से जारी गतिरोध सुलझता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को भी आपरेटरों ने शालुघाट से कंपनी गेट तक विरोध रैली निकाली। आपरेटरों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर लगभग एक घंटे तक धरना किया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को अर्की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ट्रांसपोर्टर संजय अवस्थी ने भी अपनी हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं भी एक ट्रांसपोर्टर हूं और यहां पर ट्रक आपरेटरों की समस्याओं के साथ खड़े होने आया हूं। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि पिछले एक महीने से ट्रक आपरेटर यहां पर संघर्ष कर रहे हैं और डीसी के आदेशों के बावजूद कंपनी प्रबंधन ट्रक आपरेटरों की माल ढुलाई की 1500 मीट्रिक टन की मांग नहीं मान रही है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेताया कि वह एक-दो दिन में डीसी सोलन के आदेश को मान लें, नहीं तो यहां के सारे ट्रक आपरेटर विधानसभा शिमला में जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को मनवाने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीसी सोलन के आदेश को न मनाने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ट्रक आपरेटरों के साथ बैठकर बातचीत का हल जल्द निकाले, ताकि कंपनी का कार्य भी सुचारू रूप से चल सके ओर ट्रांसपोर्टर का कार्य भी चले। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, स्थानीय नेता बाबू राम, हीरा लाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मांगल के सभी ट्रक आपरेटर उपस्थित रहे। ट्रांसपोर्टर द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक जमकर नारेबाजी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App