आइडिया पर धन निवेश करेंगे इन्वेस्टर

By: Feb 13th, 2020 12:02 am

अमृतसर फाउंडर्स नामक युवा बिजनेस की पहल, नौजवानों को मिलेगा रोजगार

अमृतसर – नौजवान रोजगार के लिए देश से बाहर जा रहे हैं, लेकिन अगर तकनीक का सहारा दिया जाए तो अपने शहर में रहकर भी पूरे देश, पूरे विश्व को मार्केट बनाया जा सकता है तथा घर से भी दूर मुश्किल हालातों में जाने की आवश्यकता नहीं है। उक्त शब्द नमित बयाला सदस्य अमृतसर फाउंडर्स नामक युवा बिजनेस मैन की एक संस्था जोकी कि देश विशेषकर पंजाब से विदेशों में पलायन कर रहे नौजवानों को अपने शहर में रहकर ही व्यापार व अच्छी कमाई का साधन पैदा करने के लिए अवसर तथा राय प्रदान करते हैं, आज हर युवा 12वीं कक्षा करने के बाद विदेशों में अपना भविष्य ढूंढता फिरता है। उन्होंने तथा उनके जैसे कुछ युवा व्यापारियों द्वारा इस गंभीर मुद्दे को लेकर अमृतसर फाउंडर्स नामक संस्था का गठन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य अपने शहर में रहकर ही पूरे विश्व को अपनी मार्केट कैसे बनाया जा सकता है। इसके बारे में युवाओं को बताना है। उनके संस्था में अभी भी युवा बिजनेसमैन है। जोकि निशुल्क युवाओं को अपना बिजनेस  की प्रेरणा तथा आईडिया देते हैं। अमृतसर फाउंडर्स द्वारा पिछले साल से लेकर अब तक 500 युवाओं। को रोजगार दिया जा चुका है। उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने देश में रखकर देश का विकास कराना है जिसके लिए वह अपने जैसे युवाओं की एक संस्था बनाकरकाम कर रहे हैं। संस्था के मेंबर रजत सिंहजो कि एक जेमस्टोन व्यापारी हैं ने बताया कि वह अमृतसर में ही रह कर 21 देशों के साथ में अपना जेमस्टोन का व्यापार कर रहे हैं। इसी तरह आर्किटेक्ट गुनीत सिंह ने कहा कि उनके द्वारा आर्की फीड नामक एक पोर्टल आर्किटेक्ट के लिए एक लर्निंग प्रोग्राम डिजाइन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App