आज बंद रहेगी बिजली

By: Feb 6th, 2020 12:10 am

सोलन। प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत वीरवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक चंबाघाट, एनआरसीएम, बेर पानी, बेर खास व इसके आसपास के क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

कंडाघाट।  विद्युत उपमंडल कंडाघाट के अधीन गांव कोट, बोधन, सुलाणी तथा आईपीएच स्कीम फर्स्ट स्टेज व सेकेंड स्टेज कोट, सिरी नगर के अप्पर एरिया आदि क्षेत्रों में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ई. रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह 11:00 से शाम 3: 00 बजे तक 11 केवी लाइन की मरम्मत हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।

परवाणू। परवाणू विद्युत बोर्ड सब डिवीजन परवाणू द्वारा 11 केवी पेयजल सप्लाई फीडर, 11 केवी कॉस्मो फीडर में सात फरवरी व 11 केवी पेयजल सप्लाई फीडर, और 11 केवी कॉस्मो फीडर में आठ फरवरी को सेक्टर-छह से गांव जाबली तक अर्थिंग व पोलों पर एल्यूमिनियम पेंटिंग व एनएच के कार्य व विद्युत उपकरणों की सामान्य मरम्मत के चलते जाबली, कोटि, चक्की मोड़, करोल, कुरारी, कुर्ला, जठयांन, बनासर, टीटीआर टीटीएच, शोगी, दत्यार, कॉस्मो यूनिट एक व दो में  सुबह  सात बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना वरिष्ठ अधिशासी अभियंता परवाणू डिवीजन राहुल वर्मा ने उपलब्ध करवाई।

धर्मपुर। विद्युत उपमंडल धर्मपुर के तहत गुरुवार को लाइन की मरम्मत हेतु बिजली बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता गौरव अधीर ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9ः00 से शाम 6ः00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सिहारडी, आंजी मातला, रोड़ो पैंद, पठीया, मशोरी, मालटू, धार की बेर, बठोल व साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। गौरव अधीर ने इस दौरान सभी से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App