आर्थिक आधार पर हो आरक्षण

By: Feb 24th, 2020 12:01 am

सुंदरनगर – सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन सुंदरनगर के कृषक सामुदायिक भवन में किया गया। इस अधिवेशन के मुख्यातिथि राजपूत सभा जयपुर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा रहे। प्रदेश संयोजक केएस जम्वाल ने कहा कि इस अधिवेशन में प्रदेश व जिला स्तरीय ब्राह्मण सभा,  महाजन सभा, खत्री सभा, नामधारी संगत, सूद सभा, अहलूवालिया सभा, राजपूत व अन्य क्षत्रिय राजपूत सभाएं आदि सामान्य वर्ग के सभी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आरक्षण को पूर्ण रूप से आर्थिक आधार पर करना, एससी-एसटी एक्ट को समाप्त करना तथा अनुसूचित जातियों में शादी करने पर 2.5 लाख रुपए की भारी भरकम प्रोत्साहन राशि को बंद करना समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और इन्हें प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से शीघ्र हल करवाने हेतु आगे की रणनीति तैयार की गई। संयुक्त मोर्चा अब जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस संदर्भ में जो पिछले 70 सालों से आरक्षण को बढ़ावा देने की रीति चली आ रही है, उसको बंद करने का आह्वान किया जाएगा। इस अधिवेशन में प्रदेश स्तरीय संयुक्त मंच की को-ऑर्डिनेशन कमेटी प्रेसीडियम का भी गठन किया गया। अधिवेशन में सुंदरनगर इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, हेम सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सेन, राजा ठाकुर, गुण प्रकाश शर्मा, एमएल गुप्ता, कुलदीप सिंह ठाकुर, टेक चंद राणा, सरदार गुरमीत सिंह, पीसी विष्ट, संदीप सूद, कर्नल रमेश वालिया, यशपाल राणा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, संजय राणा, एमसी परमार, सुदेश राणा, रूमित ठाकुर, शक्ति चंद चौहान समेत सभी सयुंक्त संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App