इग्नू ने मेधावियों को बांटी डिग्रियां

By: Feb 18th, 2020 12:01 am

शिमला में मनाया 33वां दीक्षांत समारोह, अधिकारियों ने गिनवाईं उपलब्धियां

शिमलाइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला द्वारा सोमवार को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान बैमलोई में मनाया गया। इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तीर्ण शिक्षार्थियों के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश से कुल 6165 शिक्षार्थी डिग्री प्राप्त करने के लिए योग्य पाए गए, जिनमें से 150 से अधिक छात्रों ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिमला में आयोजित दीक्षांत समारोह में डा. एसएस सामंत, निदेशक, हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। शिमला स्थित इग्नू के 33वें समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर एवं स्थानीय मॉडर्न कालेज ऑफ एजुकेशन शिमला की छात्राओं द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती का वंदन कर किया गया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. जोगिंद्र कुमार यादव ने क्षेत्रीय केंद्र शिमला की वर्ष 2019 की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा इग्नू की विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल तथा नेशनल हैल्थ मिशन द्वारा इग्नू के छह महीने के ‘सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हैल्थ’ कार्यक्रम के लिए प्रायोजित बीएससी नर्सिंग के 342 छात्रों को जुलाई, 2019 सत्र में प्रवेश दिया गया तथा उनकी विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन हेतु प्रदेश के सात मेडिकल कालेज एवं अस्पतालों में कार्यक्रम अध्ययन केंद्र स्थापित किए गए। इस कार्यक्रम को पूरा करने के उपरांत छात्रों को स्वास्थ्य विभाग में रोजगार का प्रावधान है। क्षेत्रीय केंद्र तथा प्रदेश में अध्ययन केंद्रों के सशक्त नेटवर्क द्वारा इग्नू कार्यक्रमों को ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने में भरपूर प्रचार-प्रसार किया गया। वर्ष 2018 में पंजीकृत 32000 छात्रों की तुलना में वर्ष 2019 में 40000 से अधिक छात्र पंजीकृत हुए, जो कि सराहनीय उपलब्धि है। छात्र सहायता सेवाओं को सुदृढ़ीकरण तथा प्रभावी बनाने के दृष्टिगत प्रदेश भर में स्थापित इग्नू अध्ययन केंद्रों के अंश-कालिक स्टाफ के लिए क्षेत्रीय केंद्र शिमला में एक-एक दिन के ‘अभिविन्यास कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। छात्रों की शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु क्षेत्रीय केंद्र तथा अध्ययन केंद्रों पर हर महीने ‘छात्र शिकायत निवारण कैंप’ आयोजित किए गए। क्षेत्रीय केंद्र शिमला ने भारत सरकार के ‘उन्नत भारत अभियान’ के अंतर्गत पांच गांव गोद लिए। गोद लिए इन गांवों में गत वर्ष विभिन्न जागरुकता अभियान, जैसे हैल्थ एंड हाइजीन, सेनिटेशन, शिक्षा का महत्त्व, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान तथा घर-द्वार पर इग्नू के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App