एक दिन दिल्ली जाकर लौट आए राठौर

By: Feb 6th, 2020 12:30 am

20 से पहले हो जाएगी कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा

शिमला – दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर एक दिन में ही वापस लौट आए। बताया जाता है कि वह किसी अहम बैठक के लिए मंगलवार को गए थे और बैठक के बाद ही लौट आए। इस बीच सूचना यह मिल रही है कि 20 फरवरी से पहले यहां पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा। इसकी घोषणा अब होने वाली है। प्रदेश कमेटी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा होगी और इसके बाद छूटे हुए 25 ब्लाकों की सूची जारी की जाएगी। अभी इन शेष बचे ब्लॉक को बाद में घोषित किया जाएगा, ऐसा सूत्र बता रहे हैं। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची में लगातार बदलाव हो रहे हैं और यह बदलाव प्रभारी रजनी पाटिल के स्तर पर किए जा रहे हैं। इसके बाद यह बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी जोकि 20 फरवरी से पहले घोषित कर दी जाएगी में अनुभवी नेता भी शामिल रहेंगे। इससे पहले बुजुर्ग नेताओं को कुछ और जिम्मेदारी देने की बात की जा रही थी, लेकिन अब कार्यकारिणी में उनका पूरी तरह से समावेश होगा यह तय है। इतना ही नहीं, युवाओं को तो पहले से अधिमान दिए जाने की बात राठौर करते आए हैं और इसके लिए हाइकमान भी तैयार है। कार्यकारिणी में अनुभवी व युवाओं को बराबर का मौका मिलेगा, जिनमें सामंजस्य बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।  अब देखना यह है कि किस नेता को क्या जिम्मेदारी मिलती है और कौन कितना प्रभावशाली होता है। हाइकमान ने साफ संकेत दिए हैं कि सभी नेताओं को साथ लेकर चलना है, जिसकी कोशिशें यहां बराबर कुलदीप राठौर कर रहे हैं और नेताओं के आपसी मनमुटाव भी काफी ज्यादा हैं लिहाजा कुछ दिक्कतें अभी पेश आ रही हैं। ऐसे में कार्यकारिणी विस्तार में भी देरी हुई।

अभी 25 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति बाकी

यह तय है कि 20 फरवरी से पहले कांग्रेस अपनी कार्यकारिणी का गठन कर देगी। इसमें प्रदेश कमेटी व जिला कमेटियों की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद छूटे हुए ब्लॉक का नंबर आएगा। अभी 25 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति होनी शेष है, जिसमें कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरे होंगे। प्रदेश व जिला कमेटियों में भी कई नए चेहरे सामने आने तय बताए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App