एपी गोयल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

शिमला – एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी में बुधवार कोे स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, शिमला नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल, डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान, ब्यौलिया ग्राम पंचायत प्रधान विनिति शर्मा और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव सूद मुख्यातिथि रहे। सचिव राकेश कंवर ने एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के छात्रों को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता की शुरुआत की। छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर आम जन को अपने ग्राम, घर, शहर व कार्यालय को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण व कविता व हिमाचली नाटी प्रस्तुत कर आमजन को स्वच्छता व सफाई के महत्व से परिचित करवाया। इस अभियान के दौरान मुख्यतिथियों ने छात्रों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन पर अपने अपने विचार साझा किए। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर ग्राम, गली से लेकर शहर, मोहल्ले को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का अंग रहा है पर इस संस्कृति को भूलकर पर्यावरण दूषित हो रहा है और उस कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर काम सरकार और सफाई कर्मचारियों पर न छोड़ें बल्कि आमजन को स्वच्छता को अपनी आदत में ढालने की सख्त जरूरत है तभी महात्मा गांधी का सपना साकार होगा। एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार चौधरी ने  कहा कि आज भारत बदल रहा है और बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो शिक्षा, आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। कुलपति ने कहा कि किसी भी संस्थान की गुणवत्ता सबसे पहले उसकी स्वच्छता से आंकी जाती है और इस दिशा में एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी खरी उत्तर रही है। उन्होंने कहा कि एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी उत्तर भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे स्वच्छ संस्थान माना गया है । जहां हर समय साफ-सफाई की व्यवस्था को पहल दी जाती है। उन्होंने कहा कि एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही नशा निवारण के लिए अभियान चलाया जाएगा। शिमला नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई सरकार और सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। मेयर सत्या कौंडल ने विश्वविद्यालय के सफाई कर्मचारियों तथा सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक करने वाले छात्रों को इनाम बांटकर सम्मानित भी किया। इस स्वच्छता अभियान के दैरान यूनिवर्सिटी के सभी छात्र, अभिभावक, डीन, प्राध्यापक, विश्विद्यालय के सलाहकार डा. एआर चौहान, डीन जर्नलिज्म डा. रमेश चौहान और विजिटिंग फेकेल्टी अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे।

स्वच्छता संस्कृति का अहम हिस्सा

एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डा. आरके कायस्थ ने कहा कि स्वच्छता हिन्दू संस्कृति का अभिन्न हिसा रही है लेकिन लोग इस संस्कृति को सरकारों और सफाई कर्मचारियों पर छोड़ देते हैं जबकि पश्चिम के देश भारतीय संस्कृति से सीखकर अपने देश में अपना रहे हैं। कुलसचिव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में स्वच्छता, अन्न-जल को भगवान मन जाता था और लोग इसे अपनी दिनचर्या में ढाल देते थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App