एबीवीपी ने बंद किया गेट, पढ़ाई ठप

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

सुजानपुर – ठाकुर जगदेव चंद्र मेमोरियल महाविद्यालय सुजानपुर में अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया, जिससे महाविद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हुई। वहीं, दूसरी ओर एनएसयूआई व एसएफआई कार्यकर्ताओं ने  इसका विरोध करते हुए कहा कि कोई भी मांग उचित ढंग से उठानी चाहिए, जिससे कि दूरदराज से आए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष रिशव कुमार ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन उचित मांगों को लेकर भी लेटलतीफी का रवैया अपनाए हुए हैं। उनका आरोप था कि महाविद्यालय को जाती सड़क अभी तक पक्की नहीं हो पाई है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए बेंच भी स्थापित नहीं हो पाए हैं। वहीं,  एसएफआई की इकाई अध्यक्ष  रितिक तथा एनएसयूआई के रजत के  अलावा रितिक राणा, दीक्षा अभिषेक, अंशुल ने कहा कि महाविद्यालय का गेट बंद करना ठीक बात नहीं है। मांगों को उचित ढंग से उठाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके उपरांत महा विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अनिल गौतम, पीटीए अध्यक्ष सुखदेव ठाकुर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र उचित मांगों को पूरा कर दिया जाएगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App