एलिमेंट्री स्कूलों में भरे जाएंगे 1807 पद

By: Feb 21st, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश के स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी अब नहीं रहेगी। सरकार की ओर से प्रदेश के एलिमेंट्री स्कूलों में जल्द ही  शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी।  यह भर्तियां 1807 पदों पर की जा रही है। सरकार की ओर से इन पदों को भरने की मंजूरी शिक्षा विभाग को दे दी गई है, जिसके बाद अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग की ओर से जो 1807 पद भरे जा रहे हैं, उसमें 625 पद भाषा अध्यापकों व 1182 शास्त्री के पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकार की मंजूरी के बाद इन पदों को भरने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह पद 50 फीसदी बैच बाइज और 50 फीसदी एचपीएससी के माध्यम से भरे जाएंगे। पदों पर नियुक्ति आर एंड पी नियमों के तहत अनुबंध आधार पर दी जाएगी। वहीं विभाग ने उपनिदेशकों को बैचवाइज आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 

इन जिलों में भरे जाएंगे रिक्त पद

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत जिला बिलासपुर में 32, चंबा में 72, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 126, किन्नौर में 13, कुल्लू में 24, लाहुल-स्पीति में 14, मंडी में 94, शिमला में 104, सिरमौर में 68, सोलन में 30 और ऊना में 40 पद भाषा अध्यापक के भरे जाएंगे। वहीं शास्त्री पदों के लिए जिला बिलासपुर में 62, चंबा में  146, हमीरपुर में 38, कांगड़ा में 170, किन्नौर में 36, कुल्लू में 76, लाहुल- स्पीति में 32, मंडी में 220, शिमला में 170, सिरमौर में 122, सोलन में 70 व ऊना में 40 पद भरे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App