एसटीएफ ने पकड़ी 188 किलो हेरोइन

By: Feb 1st, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य के अमृतसर जिले के सुलतानविंड इलाके में एक घर से 188 किलोग्राम हेरोइन और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ जब्त कर अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बरामद हेरोइन के खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1,000 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते तस्करी कर भारत लाया गया था। विशेष कार्य बल, बॉर्डर रेंज ने गुरुवार की देर रात यह बरामदगी की। अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ ने 188 किलोग्राम हेरोइन, 38 किलोग्राम डेक्स्ट्रोमीथॉर्फन, 25 किलोग्राम कैफीन पाउडर बरामद किए, जिन्हें अन्य रासायनिक विधि से मिश्रित किया जाने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि जिस घर में मादक पदार्थ के मिश्रण तैयार किए जा रहे थे वहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक अफगान भी भारत आया था और उसका काम हेरोइन को डाइल्यूट कर उसकी मात्रा बढ़ानी थी क्योंकि यह बेहद उच्च गुणवत्ता वाला था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि कैसे उन्हें ये खेप प्राप्त हुए । अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ का यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App