एसडी स्कूल के 50 मेधावियों को लैपटॉप

By: Feb 17th, 2020 12:22 am

दसवीं और जमा दो की परीक्षा में अव्वल रहने पर मंत्री वीरेंद्र कंवर और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दी सौगात

दुलैहड़ – संतोषगढ़ एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2017 और 18 के बाहरवीं में और दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप दिए गए। ये लैपटॉप हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा बच्चों को एक समारोह में प्रदान किए गए। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा और एसएमसी अध्यक्ष शिव कांत पराशर में देते हुए बताया कि उनके विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा मैरिट सूची में आने पर लैपटॉप दिए गए। उन्होंने बताया कि लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्रों में जिनमें बारहवीं कक्षा के अक्षित कपिला, वेदांत शुक्ला, खुशबू, अदिति चौधरी, अमीषा पराशर, शामली, अक्षित,  अमीषा, केशव सिंह, नविता धीमान, आकांक्षा, रीतिश कुमार, रूपिंद्र कौर, प्रवीण कुमार, दीपांजलि, प्रशांत, रितिका, सोनल, इसके अलावा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में कीर्ति पराशर ,सौरभ, तन्वी, ईशान भारद्वाज, भूपिंद्र कौर, गुरदित सिंह, निकिता गौतम, नमन, नैंसी, कशिश, खुशी, इंदु, अभय, रवनीत, रजनी देवी, आकृति अग्निहोत्री, प्रियंका, इंद्रवीर, स्तुति, मोहित, गुरप्रीत, जसनूर कौर, दीक्षा, प्रियंका,शिखा, करणवीर, रूहानी, विशाल, विभोर, कनिका, साहिल, मनासवी आदि बच्चों को लैपटॉप प्राप्त हुए। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर बच्चों का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरपी शर्मा, उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह सिद्धू, एसएमसी अध्यक्ष शिव कांत पराशर, अध्यापक राजीव भारद्वाज, अध्यापक शरद चंद्र, शालिनी कपिला, रेखा, सीमा संदीप सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App