ओलंपियाड में छाया अचीवर्स हब स्कूल 

By: Feb 20th, 2020 12:06 am

दाड़ी स्कूल के नौनिहालों ने 70 गोल्ड, 37 सिल्वर और 36 ब्रांज किए अपने नाम, प्रशासन गदगद

धर्मशाला – अचीवर्स हब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाड़ी धर्मशाला के छात्रों ने विभिन्न ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन के बलबूते कमाल का प्रदर्शन करते हुए 125 से भी अधिक मेडल अपनी झोली में डाले हैं, जिसमें छात्रों ने 70 गोल्ड, 37 सिल्वर और 36 ब्रांज मेडल अपने नाम किए हैं। अचीवर्स हब स्कूल दाड़ी धर्मशाला के छात्रों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में 15 गोल्ड मेडल, मैथ्स ओलंपियाड में 17 स्वर्ण पदक, नेशनल साइंस ओलंपियाड में 11 गोल्ड मेडल, नेशनल साइबर ओलंपियाड में दो पदक, इंटरनेशनल जीके आलंपियाड में चार पदक, अन्य गोल्ड मेडल नौ व क्लास टॉपर 12 छात्र रहे हैं। स्कूल के छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अवस्थी एजुकेशन सोसायटी की चैयरपर्सन कृष्णा अवस्थी ने सभी बच्चों को एक समारोह में सम्मानित किया। इनमें जीके जोनल एक्सीलेंस गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में सानवी टंडन, अर्चित बाली, आयान शर्मा और सुनिधि चौधरी के नाम शामिल है। नेशनल साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाले सचमन, आर्यांश, सृष्टि, खलीन, जोत आकर्षित, साहित, ऐशी, शाश्वत, गौरीशा, खुशी मेहत्ता व पराग हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल साइबर ओलंपियाड में प्रत्यूष गोरा व अदम्य भाटिया के नाम शामिल है, उक्त छात्रों को अब आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी चुना गया है। वहीं, स्कूल प्रिंसीपल वंदना शर्मा ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही जिला के किसी स्कूल ने इतने अधिक मेडल एक साथ प्राप्त कर लिए हैं। इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा अवस्थी, डायरेक्टर अमित भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मेधावी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कृष्णा अवस्थी ने बच्चों को आगामी समय में भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसीपल विभा गुंरग, प्रशासनिक अधिकारी रेणु ठाकुर, भौतिक शास्त्र प्रवक्ता संजीत सिंह, जीव विज्ञान के प्रवक्ता मनोज राय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App