कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

नई दिल्ली – लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर पर फिर वही बात कही जिस पर पहले भी उनकी बड़ी किरकिरी हो चुकी है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है। उन्होंने पिछले वर्ष अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किए जाने के प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई बहस के दौरान भी यही बात कही थी, तब उनके पीछे बैठीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भौंचक रह गई थीं। अधीर के इस बयान की केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं ने तो कड़ी आलोचना की ही थी, सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब खिंचाई हुई थी। हालांकि, पं. बंगाल से लोकसभा सांसद ने फिर लोकसभा में ही वही बात कह दी। कांग्रेस सासंद ने सदन में बैठे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पूछा, मैं (विदेश मंत्री) जयशंकर जी को पूछना चाहता हूं कि आप दावे के साथ कह सकते हैं कि कश्मीर इंटरनल मसला है? कश्मीर कोई इंटरनल मसला नहीं है। चाइना-पाकिस्तान कॉरिडोर के बारे में क्या किया आपने? अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत के कब्जे में लाने की जिक्र छेड़ते हुए यह भी कहा कि पीओके पर भारत की तरफ से कोई कार्रवाई हुई तो चीन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि अब भारत पीओके में कुछ नहीं कर सकता है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि चीन जब पीओके में घुसने लगा तो पीओके पाकिस्तान के कब्जे में चला गया। अब आप कुछ नहीं कर सकते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App