कश्मीर में जनजीवन अस्त व्यस्त

By: Feb 9th, 2020 4:05 pm

श्रीनगर – संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के सात साल पूरे होने पर यहां और कश्मीर घाटी के अलग अलग हिस्सों में रविवार को जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। अफजल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में आज ही के दिन 2013 में फांसी दी गई थी। इसी बीच कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार को इंटरनेट सेवाएं एक बार फिर से स्थगित कर दी गयी। रविवार का प्रसिद्ध बाजार बंद रहा जबकि रेडियो कश्मीर से हरि सिंह हाई स्ट्रीट (एचएसएस) के बीच तीन किलोमीटर लंबा रास्ता सूना पड़ा रहा है। वहां सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी। इस दौरान व्यापार और अन्य गतिविधियां ठप दिखीं और महत्वपूर्ण इलाकों में सड़कों पर ट्रैफिक नदारद रहा। श्रीनगर में दुकानें और व्यावसायिक संगठन बंद रहे और सार्वजानिक वाहन भी सड़कों पर नहीं दिखायी दिये। सिविल लाइन और मौलाना आजाद रोड पर हालांकि तीन पहिया वाहनों और कैब के अतिरिक्त भारी संख्या में प्राइवेट वाहन नज़र आये। ऐतिहासिक लाल चौक पर यातायात नज़र नहीं आया और यह सुबह ही बंद कर दिया गया था। बारामूला में पुराने शहर को सिविल लाइन से जोड़ने वाले पुल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इसी तरह अफजल गुरु के गृहनगर सोपोर समेत दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सैकड़ों सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App