काजल मिस, उज्ज्वल चुने मिस्टर फेयरवेल

By: Feb 29th, 2020 12:22 am

बीएम जैन स्कूल में जमा एक ने जमा दो के छात्रों को दी विदाई पार्टी, शालिनी को मिस, अनूप को मिस्टर एक्टिव का खिताब

नालागढ़-नालागढ़ के बीएम जैन स्कूल में जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो के विद्यार्थियों के लिए सायोनारा-2020 फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। विभिन्न परीक्षणों व गतिविधियों के आधार पर जमा दो के छात्र उज्ज्वल को मिस्टर फेयरवेल और काजल को मिस फेयरवेल का खिताब देकर नवाजा गया, जबकि अनूप को मिस्टर एक्टिव व शालिनी को मिस एक्टिव चुना गया। स्कूल में आयोजित इस समारोह में संस्थान के प्रधान रमेश जैन व स्कूल की प्रिंसीपल अनु कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसीपल संगीता खुल्लर सहित स्टाफ उपस्थित रहा, जबकि तनवी, नेहा, अंशु व निकिता ने मंच का संचालन बखूबी ढंग से किया। जमा एक के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें अंजलि ने पहाड़ी नाटी व अनूप ने गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न खेल बैलून व म्यूजिकल चेयर रेस व मॉडलिंग का भी आयोजन किया गया। जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो के विद्यार्थियों को उपहार बांटे, वहीं जमा दो के विद्यार्थियों ने भी जमा एक के विद्यार्थियों को रिटर्न उपहार दिए। स्कूल की प्रिंसिपल अनु कौशल ने जमा दो के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि स्कूल में दी गई शिक्षाओं का वह अपने आगामी जीवन में अनुसरण करें और देश के एक अच्छे नागरिक बने। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस भी कैरियर में जाएं, वहां वह अच्छा मुकाम बनाए। संस्थान के प्रधान रमेश जैन ने कहा कि जमा दो के विद्यार्थी जिस भी स्ट्रीम में आगे जाएं, वह उन्नति व प्रगति की ओर कदम बढ़ाए और स्कूल में प्रदान की गई शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को वह हमेशा स्मरण रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App