काल ने छीने हिमाचल के दो सैनिक।

By: Feb 26th, 2020 3:27 pm

हिमाचल ने दो युवा सैनिक सड़क हादसे में खो दिए। दोनों भारतीय वायु सेना के जांबाज फौजी थे। एक दुर्घटना चंबा के डलहौजी और दूसरी असम के तेजपुर और हुई। डलहौजी के तहत बलेरा मार्ग पर धुरासपड़ के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एयर फोर्स के जवान की मौत हो गई है, जो धर्मशाला के योल में तैनात थे और छुट्टी लेकर घर की ओर जा रहे थे। मृतक शाम लाल चंबा के पनिहाल के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से जवान को घायल अवस्था में खाई से बहार निकाल सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। हालांकि उन्हें वहां से टीएमसी रैफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि जवान अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ असम के तेजपुर में सड़क हादासे का शिकार वायु सेना में तैनात जयसिंहपुर के जवान अरुण का बुधवार को संस्कार कर दिया गया। बुधवार को उनका पार्थिव देह घर जालग पहुंचा। आज अमृतसर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से उनका शव घर लाया गया। तेजपुर से वायु सेना के निशांत व पठानकोट से बागिस शेखावत ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। अरुण के बड़े भाई अकुश, जो खुद वायु सेना में हंै, ने मृतक को मुखाग्नि दी। स्थानीय प्रशासन की तरफ से तहसीलदार आजाद ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक यादविंद्र गोमा व नूरपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सैकड़ों नम आंखों ने जवान को श्रद्धांजलि दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App