केंद्र के खिलाफ गरजे बैंक कर्मचारी

By: Feb 1st, 2020 12:23 am

धर्मशाला में बैंक यूनियन की दो दिवसीय हड़ताल शुरू; कामकाज ठप, लोग तंग

धर्मशाला-यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले धर्मशाला के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारियों द्वारा भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल होने के बाद विभिन्न बैंक यूनियनों द्वारा आज से दो दिवसीय हड़ताल शुक्रवार को शुरू कर दी। धर्मशाला में ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी संगठन के राज्य महासचिव राज कुमार गौतम, एआईबीओसी के सर्किल सचिव अरुण कुमार धीमान, एनसीबीई के जिला अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास की अध्यक्षता में पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों द्वारा हड़ताल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बैंक के कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि दी जाए, पांच दिवसीय सप्ताह किया जाए, बेसिक-पे के साथ विशेष भत्तों को मर्ज किया जाए, न्यू पेंशन स्कीम को स्कैप किया जाए, कर्मचारी कल्याण निधि को वर्तमान मुनाफे पर आबंटित किया जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित होने से आम लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। वहीं, अब बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे और इसके उपरांत पहली अप्रैल, 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बैंक यूनियनों ने सरकार के सामने वेतन में कम से कम 20 फीसदी वृद्धि की मांग रखी है। दूसरी ओर आईबीए ने 12.25 फीस दी बढ़ोतरी की सीमा तय की है। बैंक यूनियनों को यह प्रस्ताव मंजूर नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App