केरल में 100 युवाओं ने दिखाया हुनर

By: Feb 15th, 2020 12:01 am

खेल मंत्रालय के सौजन्य से युवा आदानप्रदान कार्यक्रम

मलोखरयुवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा अंतरराज्यीय युवा आदानप्रदान कार्यक्रम का आयोजन कोशिकोड़े (केरल) में किया गया। यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चला। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की तरफ से कार्यक्रम में आठ सदस्यों ने भाग लिया। इसमें नेहरू युवक मंडल धारटटोह के प्रधान कुलदीप, सलाहकार वीरेंद्र, भड़ोली देवी युवक मंडल री रड़ोह के सचिव अंकुर, युवा समाजसेवी सुमन, निधि, सोनिया, साहिल अभय शामिल रहे। कार्यक्रम में केरल और हिमाचल के पांचपांच जिलों से आए लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया। हिमाचल के बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, ऊना धर्मशाला और केरल से मालापुरम, त्रिशूर, वायनाड, कोजिकोड़े तनमथिटा के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में केरल और हिमाचल की संस्कृति, भाषा खानपान का आदानप्रदान किया गया। इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। बैडमिंटन में बिलासपुर की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और रस्साकशी में बिलासपुर की टीम विजेता रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App