केलांग में हिम संवाद का आयोजन

By: Feb 11th, 2020 12:20 am

अटल टनल खुलने के बाद लाहुल में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर सजी संगोष्ठी

केलांग – केलांग में प्रेस क्लब लाहुल-स्पीति एवं टीम हिम संवाद के सौजन्य से तीन दिवसीय हिम संवाद का आयोजन किया गया। अटल टनल के खुलने के पश्चात लाहुल में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर उक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपमंडलाधिकारी नागरिक अमर नेगी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने स्टार्ट अप, स्टैंड अप व मुद्रा योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने इन योजनाओं से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। जिला उद्योग केंद्र केलांग से महेंद्र ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की पात्रता एवं पूंजी अनुदान के बारे में जानकारी दी साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। संगोठी के दौरान पूनम ने साहसिक पर्यटन व अनुराधा ने सत्त पर्यटन के बारे में लोगों को अवगत करवाया। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कारपोरेशन से राम सिंह ने कारपोरेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक राम सिंह थोमस ने भी लाहुल में पर्यटन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के दौरान मोहन लाल रेलिंगपा ने भविष्य में लाहुल-स्पीति में पर्यटन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने का आह्वान किया। सिक्योर हिमालय परियोजना के प्रभारी अभिषेक ने इस अवसर पर लोगों से पर्यटन व्यवसाय के साथ पर्यावरण को भी संतुलित बनाए रखने  का आह्वान किया। मुख्यातिथि अमर नेगी ने अपने संबोधन में पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ सभी लोगों से अनुरोध किया कि लाहुल आने वाले पर्यटकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ सभी लोगों से अनुरोध किया कि कोई भी पर्यटन व्यवसाय आरंभ करने से पूर्व समस्त औपचारिकताओं को अवश्य पूरा करें। संगोष्ठी के दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ लोगों ने भी अपने विचार साझा किए । इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य नवांग उपासक व पुष्पा देवी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महिला मंडल एवं पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ  कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

आनी। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दों के खिलाफ 17 फरवरी को युवा कांग्रेस द्वारा आनी उपमंडल मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने जा रही है। आनी विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर और आनी विधानसभा युवा कांग्रेस प्रभारी उज्ज्वल सेन महेता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने युवा कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से 17 फरवरी को विश्रामगृह आनी में एकत्र होने की अपील की है, ताकि इस धरना-प्रदर्शन को सफल बनाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App