कैथल में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल आज

By: Feb 25th, 2020 12:02 am

कैथल – उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर ने कहा कि भूकंप व बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं कभी भी किसी को बताकर नही आती, अगर इस तरह की कोई प्राकृतिक आपदा जिला में आती है, तो उसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। आपदा प्रबंधन की दिशा में सभी इंतजाम पूरे होने चाहिए ताकि समय पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर लघु सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को सुबह दस बजे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शब्द दयाल द्वारा मॉक ड्रिल से संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी पॉवर प्लाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाई गई। उपमंडलाधीश ने कहा कि सभी प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने का ज्ञान होना चाहिए, ताकि वह अपने साथ-साथ दूसरों को भी बचा सके। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी चरणों का अभ्यास किया जाएगा। प्रातः दस बजे लघु सचिवालय कैथल व गुहला में सायरन बजेगा। सायरन बजते ही लघु सचिवालय में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी तुरंत बाहर निकलेंगे। मॉक ड्रिल के दौरान सूरजमल जाट ग्राउंड तथा गुहला के लघु सचिवालय में स्टेजिंग व रिलिफ एरिया स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त सुजान सिंह इस मॉक ड्रिल के दौरान डिस्ट्रिक एमर्जेसी ऑपरेशन सैंटर के इंचार्ज होंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैथल व गुहला के सिविल अस्पताल में मैडिकल पोस्ट बनाया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान सभी संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करना सुनिश्चित करें। स्टेजिंग एरिया में पानी, शौचालय इत्यादि की समूचित व्यवस्था हो। एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि इस मॉक ड्रिल के दौरान घबराने की जरूरत नही है, यह पूरा प्रोसैस संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतू किया जाएगा। इस अवसर पर गुहला एसडीएम शशि वंसुधरा, शुगर मिल के एमडी जगदीप सिंह, नगराधीश सुरेश राविश, उप पुलिस अधीक्षक कुलवंत, जिला वन अधिकारी राजीव तेजियान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह, सिविल सर्जन राकेश कुमार,  तहसीलदार सुदेश मेहरा, कार्यकारी अभियंता बनारसी दास, प्रशांत, कुलदीप सिंह, वरूण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी, शब्द दयाल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App