खालसा कालेज में एनुअल स्पोर्ट्स मीट

By: Feb 28th, 2020 12:03 am

अमृतसर – खालसा कालेज ऑफ एजुकेशन रंजीत एवेन्यू के परिसर में वार्षिक खेल मुकाबले करवाए गए। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल के ऑनरेरी सचिव राजेंद्र मोहन सिंह छीना ने शिरकत की। कालेज प्रिंसीपल डा. सुरेंद्र पाल कौर ढिल्लो के प्रयास से करवाए गए वार्षिक खेल मुकाबले में बीएड, एमएड तीन साल इंटाग्रेटिड, बीए बीएड चार साल इंटीग्रेटिड व पीजीडीसीए टीई कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रोग्रामों में भाग लिया। इस अवसर पर 100 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, खो-खो, थ्री लेग रेस, स्कूल लेमन रेस, टैग ऑफ वार, सैक रेस, स्कीपिंग, शॉटपुट आदि खेल मुकाबलों में विद्यार्थियों ने जोश से भाग लिया। इससे पहले शुरुआती दौर में छात्रों ने मार्चपास्ट किया। मुकाबले के अवसर पर छीना ने कालेज का ध्वज लहराया। इस अवसर पर उनके साथ काउंसिल के मीत प्रधान सविंदर सिंह कत्थू, संयुक्त सचिव सरदूल सिंह मनन, राजबीर सिंह, सुखदेव सिंह अब्दाल, खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल गुरजीत सिंह सेठी, खालसा कालेज ऑफ नर्सिंग प्रिंसीपल डा. कमलजीत कौर आदि मौजूद थे। इस अवसर पर शपथ समारोह भी करवाया गया इसकी अगवाई जसवंत सिंह ने की।

अरुण-नवनीत बेस्ट

खेल मुकाबले के आखिरी पड़ाव में गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के पूर्व वीसी व चीफ खालसा दीवान अमृतसर शिक्षा कमेटी के ऑनरेरी सचिव डा. जसविंदर सिंह ढिल्लो ने विजेता विद्यार्थियों को पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एमएड के अरुण कुमार सेमेस्टर टू व बीएड एमएड तीन साल इंटाग्रेटिड कोर्स सेमेस्टर टू की नवनीत कौर को सर्वोत्तम एथलीट घोषित किया गया। अंत में कालेज की वाइस प्रिंसीपल डा. सुरेंद्र कौर ने विजेता विद्यार्थियों व समूह प्रतिभागियों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App