खेड़ा चौंरी में मकान राख

By: Feb 14th, 2020 12:22 am

आग के कारणों का खुलासा नहीं;राजस्व विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन,लाखों का नुकसान

नेरवा – तहसील नेरवा के खेड़ा चौंरी गांव में आग लगने से एक मंजिला स्लेटपोश मकान के दो कमरे जल कर राख हो गए। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे खेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह के मकान के स्टोर में आग लग गई। जिस समय यह आग लगी उस समय घर पर सुरेंद्र की पत्नी संतोषी घर पर अकेली थी एवं सुरेंद्र एवं उनकी माता कहीं बाहर गए थे। आग लगने का पता चलने पर संतोषी ने गांव वालों को इसकी सूचना दी। सैकड़ों गांववासियों ने घटनास्थल पर एकत्रित होकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु तब तक मकान के दो कमरों सहित उनमें रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। आगजनी से प्रभावित सुरेंद्र के अनुसार स्टोर में रखे पावर स्प्रेयर, कृषि उपकरण, वाशिंग मशीन, पांच कट्टे उड़द, पांच कट्टे चावल, पांच कट्टे खाद, बिस्तर, कपड़े, राशन व सारे जेवरात इस आग की भेंट चढ़ गए हैं। आगजनी की इस घटना में आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच कर नुकसान आकलन करने में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App